आईडीबीआई बैंक की नवीन शाखा का उद्घाटन

 आईडीबीआई बैंक की नवीन शाखा का उद्घाटन, जैन बने शाखा प्रबंधक 

उज्जैन। आईडीबीआई बैंक की नवीन शाखा का उद्घाटन बैंक के कार्यपालक निर्देशक नागराज गालरा द्वारा किया गया। नई शाखा आगर रोड उज्जैन पर मनी पार्क में खुल गई है। शाखा प्रमुख पल्लव जैन ने सभी उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न सुविधाओं तथा उत्पादों के बारे में बताया। इस अवसर पर बैंक के जोनल हेड रंजीत सोनी, महाप्रबंधक अजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती शशिकला बिष्ट, फ्रीगंज शाखा प्रमुख अरविंद कुमार प्यासी, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक और बैंक के ग्राहक उपस्थित थे। शाखा प्रमुख पल्लव जैन ने बताया कि आईडीबीआई बैंक द्वारा सीएसआर फण्ड के माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर में 2 नग निर्माल्य वाहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति को प्रदान किए गए। बैंक समय-समय पर समाज के कार्यों में सहयोग प्रदान करती है।