उज्जैन निवासी कौस्तुभ अरुण ऋषि पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप September 17, 2020 • राजेंद्र पुरोहित उज्जैन निवासी कौस्तुब अरुण ऋषि द्वारा लाखों की धोखाधड़ी..... -पैसा मागने पर देता है जान से मारने की धमकी (बाबा पाठक उमरिया) उमरिया। मोबाइल टावर लगवाकर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का कृत्य कौस्तुब ऋषि एमडी पिताअरुण ऋषि, ऋषि कांट्रेक्शन कंपनी 21 आदर्श विक्रम नगर सेठी नगर, पुलिस थाना माधवनगर जिला उज्जैन द्वारा किया गया हैं। कौस्तुभ द्वारा विंध्य क्षेत्र में जिला रीवा, सतना, शहडोल एवं अनूपपुर जिले में रिलायंस इन्फो कॉम लिमिटेड कंपनी में टॉवर निर्माण एवं इलेक्ट्रिकल फिटिंग का कार्य उल्लास कलकर से वर्क आर्डर पर कराया जाता था। शहडोल जिले के पपौंध थाना में शिकायतकर्ता संदीप कुमार मिश्रा पिता श्री भागवत प्रसाद मिश्रा हाल निवासी केयर आफ शैलेंद्र कुमार दुबे मनीष हार्डवेयर के पास संजय नगर रीवा द्वारा की गई है। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी द्वारा मुझे साइड पूर्ण होने पर नगद भुगतान किया जाता था किंतु लगभग 6 साइड का कार्य पूर्ण होने के बाद भी मेरे द्वारा कार्य किए गए का भुगतान राशि 23 लाख 78 हजार 952 रुपए नहीं दिया जा रहा है। बल्कि देने में आनाकानी की जा रही है। जिसमें मुझे ब्याज का लगभग 6 लाख 1हजार 485 रुपए का नुकसान भी हुआ है। अब आरोपी द्वारा पैसा नहीं देने की मंशा प्रतीत होती है। क्योंकि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से आजकल पैसा देने की बात करता है किंतु दे नहीं रहा है। जबकि कंपनी द्वारा आरोपी को पूर्ण भुगतान किया जा चुका है। जिससे उसके नियत पर धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर मेरी गाढी़ कमाई एवं मेहनत का पैसा हड़प लिए जाने की लगती है। पैसा मांगने पर बोलता है कि पैसा नहीं देंगे जो तुम्हें करना हो कर लो। यदि उज्जैन आ गए तो वही पैसा किसी शूटर को देकर जान से मरवा दूंगा। मोबाइल पर बात करने पर गाली गलौज करता है। इसी तरह की धोखाधड़ी आरोपी द्वारा उज्जैन एवं इंदौर में भी लगभग 4 करोड़ की गई हैं। जिसकी शिकायत माधवनगर थाना उज्जैन एवं इंदौर जिले के खुरैल थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।